वाराणसी, दिसम्बर 20 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कबीर के जीवन, दर्शन और काव्य को समर्पित महिंद्रा कबीरा फेस्टिवल के दूसरे दिन का आगाज भारतीय शास्त्रीय संगीत और सितार वादन के साथ हुआ। गुलेरिया कोठी में शनिवार की सुबह 'सबलाइम मॉर्निंग्स' के अंतर्गत कार्यक्रम की शुरुआत स्वाति तिवारी के भारतीय शास्त्रीय गायन से हुई। कार्यक्रम की अगली कड़ी में उस्ताद विलायत ख़ान के पुत्र हिदायत हुसैन ख़ान ने सितार वादन प्रस्तुत किया। 'इवोकेटिव आफ़्टरनून्स' सत्र में 'कबीर द जुलाहा: वर्सेज़ फ्रॉम द लूम' के अंतर्गत शिवांगिनी और ईशा प्रिया सिंह की प्रस्तुति 'ढोलक रानी' कबीर के रहस्यवादी कवि के साथ कारीगर के रूप का भी दर्शन कराया। शाम को शिवाला घाट पर 'इक्लेक्टिक ईवनिंग्स' सत्र में लोक कलाकार महेशा राम ने मेघवाल समुदाय की भक्ति परंपराओं में रची-बसी 'कबीर बानी' प्र...