दरभंगा, सितम्बर 9 -- दरभंगा। लनामिवि के पीजी संगीत एवं नाट्य विभाग में सोमवार को शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्र-छात्राओं की ओर से गुरु वंदना से हुआ। ललितकला संकायाध्यक्ष प्रो. पुष्पम नारायण और विभागाध्यक्ष प्रो. लावण्य कीर्ति सिंह काव्या ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। समारोह का लाइब्रेरी का लोकार्पण रहा जिसमें बिहार के विश्वविद्यालयों के संगीत एवं नाट्य विषय के शिक्षकों ने अपनी लिखित पुस्तकों को दान किया है। पुस्तक प्रदान करने वालों में प्रो. सीएल दास, प्रो. रीना सहाय, प्रो. नीरा चौधरी, प्रो. निशा झा, प्रो. किरण सिंह, प्रो. स्वस्ति वर्मा, प्रो. रीता दास, डॉ. ममता रानी ठाकुर, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. सुनील कुमार तिवारी, डॉ. मधु, डॉ. रेखा दास, डॉ. अविनाश चंद्र मिश्र, डॉ. शेखर शंकर मिश्र का नाम उल्लेखन...