दरभंगा, जून 16 -- दरभंगा। लनामिवि के स्नातकोत्तर संगीत एवं नाट्य विभाग में विश्व संगीत दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय संगीत कार्यशाला का शुभारंभ सोमवार को हुआ। कार्यशाला का समापन 22 जून को होगा। कार्यशाला में देश के विभिन्न भागों से संगीत साधक और शिक्षक विषय विशेषज्ञ के रूप में शामिल होंगे। विभागाध्यक्ष सह कार्यशाला संयोजिका डॉ. लावण्य कीर्ति सिंह काव्या ने बताया कि संगीत शास्त्र और राग परंपरा विषयक कार्यशाला में ग्वालियर घराना के पंडित समीर भालेराव अपनी गायन प्रस्तुति करेंगे एवं प्रतिभागियों को राग-गायन से संबंधित गायकी की पारंपरिक विधाओं की शिक्षा देंगे। इनके अलावा मगध महिला कॉलेज, पटना के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अरविंद कुमार, बीएन मंडल विवि, मधेपुरा के विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज कुमार शर्मा, पटना विवि की विभागाध्यक्ष प्रो. नीरा चौधरी, पाटलिपुत्र विवि ...