धनबाद, नवम्बर 24 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता भारतीय शास्त्रीय संगीत को समर्पित संस्था स्वर संगम की ओर से आयोजित दो दिवसीय संगीतोत्सव के अंतिम दिन रविवार को देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी (बनारस) से आये युवा पीढ़ी के कलाकारों ने शास्त्रीय संगीत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता एवं साधना से धनबादवासियों का मन मोह लिया। कलाकारों ने राग मिया की प्रस्तुति देकर भारतीय संगीत की गहराई को छूआ। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत स्थानीय बाल कलाकारों ने सरस्वती वंदना के साथ संगीत प्रेमियों के लिए स्वरांजलि से की। बनारस की गायिका तेजस्विनी दिगम्बर वेर्णेकर ने राग मिया की प्रस्तुति दी। तेजस्विनी ने जैसे ही आलाप के साथ अपनी प्रस्तुति प्रारंभ की, सारा सभागार निशब्द होकर संगीत की धारा में बहने लगा और शास्त्रीय संगीत की गहराइयों में गोते लगाने लगा। अपनी दमदार आवाज के साथ...