कटिहार, जून 15 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि लोजपा के जिला अध्यक्ष संगीता देवी ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री सह प्रभारी मंत्री कटिहार नीरज कुमार सिंह को पत्र लिखकर बारसोई अस्पताल के बीसीएम के विरुद्ध शिकायत की है, उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारसोई में पदस्थापित बीसीएम 10 वर्षों से पदस्थापित है, इनके द्वारा आशा कर्मियों को मानसिक प्रताड़ित किया जाता है। इनके विरुद्ध पंचायत समिति की बैठक में स्थानांतरण तथा कार्रवाई के लिए प्रस्ताव ली गई है, एवं बीसीएम राजीव कुमार के विरुद्ध अनुश्रवण समिति की बैठक में भी ली गई। इस पर अभिलंब कार्रवाई की जाए, उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं होती है तो आंदोलन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...