देहरादून, नवम्बर 7 -- उत्तराखंडी गायिका संगीता ढोंडियाल के यू-ट्यूब चैनल से उनका नया गीत तैं दिल्ली गुजरात का शुक्रवार को दून में विमोचन किया गया। संगीत ढौंडियाल ने बताया कि इस गीत के माध्यम से एक लड़की अपने भाव व्यक्त कर रही है कि विवाह करके वह दिल्ली या गुजरात जैसे शहरों में न जाकर गढ़वाल में ही रहना चाहती है। इस गीत की नायिका भावना कांडपाल और नायक आकाश नेगी हैं। निर्देशक सोहन चौहान हैं, गीत के बोल आशीष नेगी ने लिखे हैं। सिनेमेटोग्राफी गोविंद नेगी की, संगीत अश्वजीत का है। मार्केटिंग व मैनेजमेंट अरुण ढोंडियाल, अजय जोशी देख रहे हैं। उन्होंने बताया कि गीत को सोशल मंच पर प्रशंसकों से बहुत प्यार मिल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...