वाराणसी, दिसम्बर 7 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। काशी में डॉ.संगीता शंकर का सुमधुर वायलिन वादन रविवार को हुआ। कला प्रकाश की ओर से भेलूपुर स्थित होटल डायमंड के सभागर में प्रभाती के तहत हुए आयोजन में उन्होंने राग बैरागी की अवतारणा की। पद्मभूषण विदुषी डॉ. एन.राजम की सुपुत्री डॉ.संगीता ने विलम्बित एकताल एवं तीनताल में रचनाएं बजाने के बाद राग मियां की तोड़ी में मध्यलय तीन ताल में बंदिश बजाई। भजन 'जानकी नाथ सहाय करें जब' की धुन से वादन को विस्तार दिया। राग भैरवी में दादरा से समापन किया। उनके साथ तबला पर पं.अभिषेक मिश्र ने कुशल संगत की। कलाकारों का स्वागत प्रो.स्वरवंदना शर्मा एवं यूको बैंक के जनरल मैनेजर नवनीत ने किया। कार्यक्रम में पद्मभूषण पं.साजन मिश्र, पं.संजू सहाय, डीजीएम यूको बैंक मयंक, पं.रबींद्रनारायण गोस्वामी, पं.कन्हैयालाल मिश्र, प्रो. ...