मेरठ, मई 23 -- संस्कृति मंत्रालय उप्र की इकाई बिरजू महाराज कथक संस्थान लखनऊ एवं संगीतायन इंस्टीट्यूट ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स मेरठ के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को सात दिवसीय कथक नृत्य कार्यशाला शुरू हुई। बीजेपी की सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की अध्यक्ष नीता गुप्ता एवं संगीतायन संस्थान की अध्यक्ष प्रो.भावना ग्रोवर ने दीप प्रज्जवलन से किया। छात्रा धनी सेठी ने श्रीराम स्तुति श्री रामचंद्र कृपालु भजमन की प्रस्तुति दी। प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना प्रो.कुमकुम धर भी ऑनलाइन मौजूद रहीं। दो समूहों में प्रशिक्षुओं को कथक नृत्य सिखाया जाएगा। प्रो.भावना ग्रोवर के अनुसार पहले दिन प्रशिक्षुओं को तीन ताल की तत्कार, हस्तक एवं चक्कर का प्रशिक्षण दिया गया। कत्थक नृत्य में तीन ताल में निबद्ध तराना सिखाया गया। कार्यशाला के आखिरी दिन प्रशिक्षित विद्यार्थी अपनी प्रस्तुतिया...