साहिबगंज, नवम्बर 10 -- मंडरो। मिर्जाचौकी दुर्गा मंदिर प्रांगन में आयोजित सर्वधर्म समन्वय सनातन श्री राम शिव भागवत कथा परिवार की ओर से आयोजित नौ दिवसीय संगीतमय श्री राम शिव भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। अयोध्या से आये कथावाचक राम दास ने माता पार्वती व उनके पुत्र भगवान गणेश के प्रसंग की चर्चा करते हुए कहा कि एक समय माता पार्वती अपने निवास स्थान पर स्नान ध्यान कर रहीं थीं । भगवान गणेश को दरवाजे पर पहरेदार के रूप में खड़ा कर दी थी । उसी दौरान भगवान शंकर जंगल से भ्रमण करते हुए आये और दरवाजा के अंदर जाने का प्रयास करने लगे ,तब भगवान गणेश ने उन्हें जाने से रोका । इस पर भगवान शंकर क्रोधित होकर अपने त्रिशूल से गणेश भगवान के गर्दन के दो टुकड़े कर दिए। इसके बाद वह अंदर गए यह देखकर माता पार्वती क्रोधित हो गई और वह भगव...