आजमगढ़, सितम्बर 29 -- बूढ़नपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मुबारकपुर बड़ा गांव में चल रहे नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के सातवें दिन रविवार को धूम-धाम के साथ 151 कन्याओं ने कलश शोभा निकाली। कलश यात्रा की शुरुआत केशवपुर मठ से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जल भरकर की गई। कलश में जलकर युवती और महिलाएं बूढ़नपुर चौक, भीलमपुर, छपरा, कोयलसा, ईश्वरपुर, पवनी, एकडंगी, भरौली होते हुए पुन: मुबारकपुर बड़ा गांव यज्ञ स्थल पर पहुंची। जहां विधि विधान से कलशों की स्थापना की गई। कथा वाचक बाल किशोर दास जी महाराज ने बताया कि इस तरह की यात्राएं समाज में धार्मिक चेतना और एकजुटता लाने का कार्य करती हैं। इस रामकथा और यज्ञ का आयोजन अखिल भारतीय किन्नर समाज द्वारा किया जा रहा है। आयोजन की मुख्य संयोजिका किन्नर रेशमा दीदी ने आए हुए श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया और रामकथ...