गोरखपुर, जून 13 -- हिन्दुस्तान संवाद खजनी। ब्लॉक के डोंड़ो गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के छठवें दिन अयोध्या से पधारे कथाव्यास भागवताचार्य प्रदीप मिश्र ने मनमोहक प्रसंग सुनाया। इस दौरान कथा व्यास ने कंस के बुलावे पर आक्रूर का वृंदावन जाने, श्रीकृष्ण के गोकुल को छोड़ कर मथुरा जाने, कंस वध, माता-पिता से भगवान के कारूणिक मिलन, ऋषि सांदीपन आश्रम पहुंच कर विद्याध्ययन, जरासंध से युद्ध, द्वारिकापुरी के निर्माण, बृजवासियों को द्वारिकापुरी ले जाने, बलराम के रेवती से विवाह व कृष्ण रूक्मिणी विवाह का विस्तार सहित वर्णन वर्णन किया। बताया कि भगवान श्रीकृष्ण से एकाकार होकर ही जीव मुक्ति प्राप्त कर सकता है। उन्होंने श्रद्धालु श्रोताओं को श्रीमद्भागवत गीता में भगवान के श्री मुख से निकले संदेश की व्याख्या करते हुए जीवन के सभी कर्मों को भगवान क...