देवघर, अप्रैल 29 -- देवघर,प्रतिनिधि। संगीतमय रामकथा आयोजन समिति देवघर द्वारा विलियम्स टाउन रानी कोठी के निकट चित्रकूट प्रांगण में 9 दिवसीय संगीतमय राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। राम कथा के चौथे दिन सोमवार को धनुष यज्ञ से संबंधित कथा श्रद्धालुओं को सुनायी गयी। संगीतमय रामकथा में प्रवचनकर्ता कपिल भाई कथा का वाचन कर रहे हैं। कथा सुनाते हुए प्रवचनकर्ता ने कहा कि महामुनि ज्ञानी विश्वामित्र वन में वास करते हुए ईश्वर की आराधना पूजा करते हैं। वन में और भी अनेकों ऋषि मुनियों का आश्रम है। असुरों का समूह इन्हें पूजा पाठ में बाधा उत्पन्न करता है एवं आतंकित करता है। मुनि विश्वामित्र अयोध्या नगरी जाकर महाराजा दशरथ से उनके दो पुत्र राम और लक्ष्मण को मांग कर वन में साथ ले जाते हैं, जो असुरों का विनाश करते हैं। मिथिला नगरी में धनुष यज्ञ देखने के लिए मुन...