मिर्जापुर, दिसम्बर 10 -- मड़िहान। मड़िहान कस्बा स्थित रोडवेज परिसर में आयोजित दस दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के एक दिन पूर्व मंगलवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गई। कलशयात्रा में 108 कन्याओं ने तालाब से पवित्र जल भरकर परिक्रमा करते हुए रामलीला मैदान के पंडाल में पहुंच कर कथा वाचक संत जगदीशानंद महाराज के मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापित किया गया। वहीं बुधवार से भागवत कथा शुरु होगी। कथावाचक भक्तों को भागवत कथा का रसपान कराएंगे इस अवसर पर भक्ति कुंज सेवा समिति मड़िहान के प्रबंधक ओमप्रकाश सिंह, पंकज पाण्डेय, राजेंद्र पाण्डेय, पंडित जगत नारायण दूबे, दीपक पाण्डेय, मोहनलाल तिवारी, सर्वेश पाण्डेय, विनोद चौरसिया, राजू चौरसिया, विनोद मोदनवाल, राजू शर्मा, विनय केसरी आदि लोग मौजूद रहे। आयोजकों ने भागवत कथा सुनने के लिए लोगों से अपील की।

हिंदी हिन्दुस...