हाजीपुर, जनवरी 11 -- राजापाकर, संवाद सूत्र। प्रखंड के बैकुंठपुर पंचायत भवन के परिसर में श्री हनुमत धाम सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के द्वितीय वर्षगांठ के पावन अवसर पर नौ दिवसीय संगीतमयी श्रीराम कथा व वृंदावन का रासलीला कार्यक्रम का आयोजन होगा। आयोजक सह ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य कुलदीप दास ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत 21 जनवरी को भव्य कलश यात्रा के साथ होगी। इसके बाद 22 जनवरी से संगीतमयी श्रीराम कथा प्रारंभ होगी, जिसका वाचन सुप्रसिद्ध कथा वाचिका साध्वी हिमानी दीदी करेंगी। वहीं 30 जनवरी 2026 को श्रीराम कथा का समापन होगा। उन्होंने बताया कि आयोजन को लेकर ग्राम पंचायत राज बैकुंठपुर सहित आसपास के गांवों में उत्साह का माहौल है। श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को ध्यान में रखते...