गिरडीह, दिसम्बर 26 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। श्याम मंदिर गिरिडीह में गुरूवार को दादी परिवार की ओर से 14वां मंगल पाठ महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मंगलपाठ में 401 महिलाओं ने हिस्सा लिया। वाराणसी की पाठवाचिका पायल अग्रवाल ने संगीतमयी मंगलपाठ पर श्रद्धालु महिलाओं को खूब झूमाया। जिससे पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा। वहीं कोलकाता के कलाकारों ने नृत्य नाटिका की प्रस्तुति से उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। बता दें कि गुरूवार को दोपहर 12 बजकर 12 मिनट व 12 सेकेंड पर मंगलपाठ महोत्सव का आगाज हुआ। प्रारंभ में राणी दादी जी का भव्य श्रृंगार हुआ। 14वें वार्षिक महोत्सव को लेकर दादी जी का दरबार आकर्षक तरीके से सजाया गया था। छप्पन भोग, सवामणि, चुनड़ी उत्सव, गजरा उत्सव, फुलों की होली, नृत्य नाटिका सहित कई अनुष्ठान दिनभर चलता रहा। शाम में शिव तांडव, राणी सती दा...