सहारनपुर, दिसम्बर 14 -- सहारनपुर। प्रसिद्ध म्यूजिशियन और ज्ञानकलश इंटरनेशनल स्कूल के संगीत शिक्षक अमित कौशिक के आकस्मिक निधन से शहर के संगीत जगत में गहरा शोक है। उन्होंने रविवार की सुबह अंतिम सांस ली। रंगकर्मी संदीप शर्मा ने बताया कि अमित पिछले 25 वर्षों से संगीत की दुनिया में सक्रिय थे और ग्लेक्सी बैंड से लेकर बड़े गायकों संजीव झींगरन, रूपाली जग्गा, वन्या नरूला, जावेद, अल्तमश फरीदी, शादाब फरीदी व आस्था शर्मा के साथ अनगिनत संगीत प्रस्तुत कर चुके थे। उन्होंने बताया कि अमित पिछले दस वर्षों से भजन गायक संदीप शर्मा के साथ भजन गायन और सुंदरकांड पाठ में भाग लेते थे। उन्होंने स्कूल में बतौर शिक्षक अनेकों विद्यार्थियों को संगीत की बारीकियां सिखाई और जिलेभर के प्रत्येक संगीत कार्यक्रम में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। रंगकर्मी संदीप शर्मा ने बताया कि...