अलीगढ़, दिसम्बर 13 -- जट्टारी, संवाददाता। टप्पल थाना क्षेत्र में बीते दिन गुरुवार को हथियार के बल संगीतकारों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट व फिरौती मांगने के आरोप में पीड़ित माधव पुत्र देवेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने दो नामजद व छ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को दो आरोपितो को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस के अनुसार गुरुवार रात्रि सूचना प्राप्त हुई कि जट्टारी कस्बा के मोहल्ला दीपनगर निवासी माधव पुत्र देवेंद्र शर्मा भागवत कथा का कार्य समाप्त कर अपने साथियों अजय और सोनू के साथ दिल्ली से लौट रहे थे। रास्ते में एक अन्य सवार जसवीर के साथ विवाद हो गया, जिसके बाद जसवीर ने अपने साथियों को बुला लिया, जब उनकी कार टप्पल में पहुंची तो जसवीर और उसके साथियों ने अवैध हथियारों के बल पर कार को रुकवाकर संगीतकारों के साथ गाली गलौज व मारपीट की और गा...