मथुरा, जनवरी 1 -- जीएलए विश्वविद्यालय परिसर में नववर्ष 2026 के आगमन को हर्षोल्लास, उल्लास और सांस्कृतिक रंगों के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस विशेष अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता, कुलसचिव अशोक कुमार सिंह सहित समस्त स्टाफ ने सहभागिता की। कार्यक्रम की शुरुआत केक कटिंग के साथ हुई, जिसके बाद पूरे परिसर में उत्सव का माहौल बन गया। नववर्ष समारोह के दौरान स्टाफ सदस्यों ने नए-नए गीतों पर जमकर नृत्य किया और एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में कई स्टाफ सदस्यों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समां बांध दिया, जिससे समारोह पूरी तरह यादगार बन गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता ने कहा कि नववर्ष केवल कैलेंडर बदलने का अवसर नहीं, बल्कि नए संकल्प, नई ऊर्जा और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का समय है। उन्होंने...