प्रयागराज, फरवरी 18 -- महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ में श्रद्धालुओं का आना लगातार बरकरार है। माघ महीना बीतने के आठ दिन बाद भी मेले में उमड़ने वाला रेला वैसे ही बरकरार है। सुबह आठ बजे तक ही 35 लाख 96 हजार श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगा ली थी। जबकि सुबह 10 बजे यह संख्या 53 लाख 24 हजार हो गई। दिन चढ़ने के साथ ही और अधिक लोगों के आने का अनुमान है। मेला क्षेत्र में प्रवेश के हर मार्ग पर गठरी लादे लोग संगम की ओर बढ़ रहे हैं। सभी का एक ही लक्ष्य है कि महाशिवरात्रि से पहले संगम में स्नान पूरा हो जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...