मिर्जापुर, फरवरी 19 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार को हुए सड़क हादसे में महिला श्रद्धालु समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार दो युवक जख्मी हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने दूसरे मृत महिला की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। राजगढ़ संवाद अनुसार झारखंड से टूरिस्ट बस श्रद्धालुओं को प्रयागराज महाकुम्भ मेले में लेकर गई थी। मेले में संगम स्नान करने के बाद श्रद्धालु बस से वापस झारखंड लौट रहे थे। श्रद्धालुओं से भरी बस राजगढ़ थाना क्षेत्र के धनसीरिया पेट्रोल पम्प के पास पहुंची। चालक ने बस को पेट्रोल पंप पर रोक दिया। श्रद्धालु बस से उतरकर भोजन बनाने लगे। उसी दौरान श्रद्धालुओ में शामिल झारखंड के पलामू बलियाली के सोनपुरा निवासी 60 वर्षीय जयंती देवी मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग...