मिर्जापुर, जनवरी 30 -- मिर्जापुर, संवाददाता। प्रयागराज संगम स्नान कर घर लौट रही महिला की स्थानीय रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की भोर ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। ट्रेन का ठहराव होने से पति नीचे उतरे थे। तभी ट्रेन छूटने पर पति को बुलाते समय ट्रेन की सीढ़ी से पैर फिसलने से नीचे गिर गई थीं। मध्य प्रदेश के सिंगरौली के बरियवां थाना क्षेत्र के दादर गांव निवासी पूनम बारी ने बताया कि बहन 35 वर्षीय ममता बारी व उनके पति सुशील बाबू समेत घर के पांच सदस्यों संग ट्रेन से 28 जनवरी को प्रयागराज महाकुम्भ मेले में गए थे। यहां सभी लोग संगम स्नान किए। संगम स्नान कर 29 जनवरी की रात प्रयागराज जंक्शन से चुनार जाने के लिए महाकुम्भ मेला स्पेशन ट्रेन पर सवार हुए। चुनार से मध्य प्रदेश अपने घर के लिए जाना था। ट्रेन का मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव हुआ। तभी ममता के पति सुशी...