टिहरी, नवम्बर 26 -- उत्तराखंड राज्य आंदोलन के सशक्त हस्ताक्षर और पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट के निधन पर देवप्रयाग संगम स्थल पर क्षेत्रवासियों और विभिन्न राजनीतिक दलों ने बुधवार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। क्षेत्र के लोगों ने दिवंगत नेता को याद करते हुए उनकी सेवाओं को नमन किया और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें अंतिम विदाई दी। श्रद्धांजलि सभा में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, स्थानीय जन-प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। यह दृश्य राज्य के प्रति दिवाकर भट्ट के अटूट समर्पण को दर्शाता है, जिसने उन्हें दलगत राजनीति से ऊपर एक सर्वमान्य नेता का दर्जा दिलाया। वक्ताओं ने उत्तराखंड क्रांति दल के संस्थापक सदस्यों में से एक, दिवाकर भट्ट के अविस्मरणीय योगदान को याद किया। उन्हें विशेष रूप से सख्त भू-कानून बन...