दरभंगा, नवम्बर 6 -- बेनीपुर। आध्यात्मिक धरोहर के लिए चर्चित बेनीपुर प्रखंड के त्रिमुहानी में कमला जीवछ के संगम स्थल पर बुधवार की कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान कर तट पर त्रिभुवन नाथ महादेव की पूजा अर्चना की। संगम तट पर अहले सुबह से महिला पुरुष आदि श्रद्धालुओं ने स्नान कर कार्तिक पूर्णिमा में पुण्य कमाया। त्रिमुहानी संगम स्थल पर पूर्व में मांगे गए मन्नत पूरा होने पर अपने-अपने बच्चों का मुंडन संस्कार कराया तथा छागर भी चढ़ाया। निःसंतान जुगल जोड़ी संगम स्थान पर स्नान कर संतान की कामना भी की। स्थानीय अमन कुमार, रामकिशोर यादव, रमेश सहनी, माधव सदा, बलदेव यादव आदि ने बताया कि प्राचीन मान्यता एवं शिद्धस्थल पर मनोकामना करने वाले श्रद्धालु निराश नहीं लौटते हैं। इस स्थान को प्रकृति ने काफी सुंदर एवं मनमोहक ढंग से सजाया...