हजारीबाग, मई 14 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। संगम पब्लिक स्कूल का दसवीं बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है । परीक्षा फल पाकर सभी बच्चे काफी उत्साहित दिखे। रोशन कुमार 93 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बना, द्वितीय टॉपर कुमारी मधुबाला 89 प्रतिशत, तृतीय टॉपर प्रिंस कुमार 87 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। इसके अलावा अन्य बच्चों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया। मौके पर सभी छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को विद्यालय के प्राचार्य ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हमारे टीम का एक ही उद्देश्य है कि यहां के ग्रामीण बच्चो को भी शहरी बच्चो के तर्ज पर शिक्षा प्रदान किया जाए ।मौके पर दिनेश कुमार, सुरेंद्र प्रसाद ,प्रमोद कुमार के अलावा अन्य लोगो ने बधाई दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...