लखनऊ, जुलाई 12 -- लखनऊ। माल रोड जेहटा स्थित मंगल बाबा मंदिर में शनिवार को हनुमान जी को सिंदूर चोला चढ़ाकर सुंदरकांड पाठ किया गया। मंदिर के राजा अवस्थी ने बताया कि बम बम भोले बुद्धेश्वर पग यात्रा सावन के आखिरी बुधवार को निकाली जाएगी। यह यात्रा मंगल बाबा मंदिर से शुरू होकर जगन्नाथ कुटी मंदिर, शीलतबाग, प्यारेबाबा आश्रम, जंगलेश्वर मंदिर बालागंज, दुबग्गा पंचमुखी हनुमान मंदिर से रिंग रोड होते हुए बुद्धेश्वर पहुंचेगी। इन मंदिरों पर प्रयागराज संगम से लाए गए जल से अभिषेक किया जाएगा। टीम शनिवार को संगम का जल लेने के लिए प्रयागराज के लिए रवाना कर हो गई है। सुंदरकांड पाठ में राजा अवस्थी, शिव मंगल दास, अंकित, देवांश, रामकुमार, पूजा अवस्थी, श्रेयांश अवस्थी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...