प्रयागराज, मार्च 2 -- जल साक्षरता सर्टिफिकेट कोर्स के छात्रों नें महाकुम्भ के दौरान पर्व से पहले और बाद में संगम सहित चार स्थानों से गंगाजल का नमूना लेकर विश्लेषण किया। जांच की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर प्रकाशित किया जाएगा। समन्यवक डॉ. प्रमोद शर्मा नें कहा कि गंगा के जल में विशेष गुण विद्यमान हैं। गंगा का जल सभी मानकों पर सही है। नालों और सीवर के जल और औद्योगिक अपशिष्ट मिलने पर भी गंगाजल की गुणवत्ता में गिरावट नहीं दिखाई देती है। यह जल में उपस्थित जड़ी बूटियों और मिनरल्स के कारण है। रिसर्च टीम में अरुण कुमार, प्रतिभा मिश्रा, शिवेंद्र सिंह, रितिका केसरवानी, साक्षी सिंह, खुशी प्रजापति, दुर्गेश त्रिपाठी, हर्ष दुबे आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...