नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। दिल्ली नगर निगम उपचुनावों से पहले संगम विहार वार्ड से पूर्व पार्षद सुरेश चौधरी ने कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिया है। रविवार को दिल्ली कांग्रेस कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें पार्टी में शामिल कराया गया। इस मौके पर पार्टी के दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा, आदर्शों, नीतियों और नेताओं पर विश्वास जताते हुए चौधरी ने समर्थकों के साथ कांग्रेस का हाथ थाम लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...