प्रयागराज, नवम्बर 22 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर शहर में तीन दिन से तैयारी चल रही थी। सबसे पहले संगम जाने वाले सभी मार्गों के गड्ढे पाटे गए। फिर मार्ग को शनिवार सुबह तक चमकाया जाता रहा। नगर निगम की कोशिश यही थी कि कहीं गड्ढा न दिखे और न ही धूल उड़ती दिखाई पड़े। मुख्यमंत्री के शहर आगमन की सूचना बुधवार शाम को ही मिल गई थी। नगर निगम ने बुधवार की रात से टूटे मार्गों की पैचिंग शुरू कर दी। सर्किट हाउस से संगम तक एक-एक गड्ढे को पाट दिया गया। मुख्यमंत्री के रामबाग स्थित विधायक हर्षवर्धन बाजेपेयी के घर जाने की सूचना मिलने पर नगर निगम ने बीती रात रामबाग के सामने मार्ग के सभी गड्ढे पाटे। मुख्यमंत्री के संभावित रूट की शुक्रवार सुबह से ही सफाई शुरू हो गई थी। रूट पर सफाई के लिए 100 से अधिक सफाईकर्मी लगाए गए थे। सड़कों की धूल साफ करने ...