महाराजगंज, फरवरी 23 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। समाज कल्याण विभाग की तरफ से नगर पंचायत आनंदनगर स्थित आधारशिला वृद्धा आश्रम के बुजुर्गों को महाकुंभ स्नान के लिए बस से प्रयागराज भेजा गया था। वहां पर बुजुर्गों को संगम स्नान के बाद बुजुर्गो में सहायक उपकरण वितरण किया गया। सहायक उपकरण पाकर बुजुर्गों ने खुशी जाहिर की। सहायक उपकरण छड़ी, कान की सुनने की मशीन और बेल्ट मिलने से उन्हें काफी सहूलियत मिलेगी। आधारशिला वृद्धा आश्रम के प्रबंधक प्रदीप कटिहार ने बताया कि सहायक उपकरण मिलने से बुजुर्गों ने खुशी जाहिर कर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...