आजमगढ़, नवम्बर 6 -- फूलपुर। क्षेत्र के पौराणिक स्थल दुर्वासा धाम पर दूसरे दिन गुरुवार को भी दूर-दराज से आए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने तमसा-मंजूषा के पवित्र संगम पर स्नान किये। तत्पश्चात उन्होंने मंदिर में दर्शन-पूजन कर दान-पुण्य भी किया। साथ ही मेले में सजी दुकानों पर श्रद्धालुओं ने खरीदारी भी की। भीड़ को देखते हुए तीन थानों की फोर्स तैनात रही। शुक्रवार की शाम को इस तीन दिवसीय मेला का समापन हो जाएगा। काफी अर्से कार्तिक पूर्णिमा पर दुर्वासा धाम पर तीन दिवसीय मेला लगता है और पवित्र संगम पर तीन दिन तक लोग स्नान और पूजन-अर्चन करते हैं। मंगलवार को सुबह से ही मेला स्थल पर दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं की बटोर शुरू हो गयी थी। बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के मुख्य स्नान पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने तमसा-मंजुषा के संगम पर आस्था ...