कौशाम्बी, फरवरी 13 -- पिपरी के रसूलपुर ब्यूर निवासी रमेश कुमार (45) मंगलवार को संगम में स्नान के लिए गया था। रमेश गहरे पानी में समा गया। उसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन पता नहीं चला। गुरुवार को भी उसकी संगम में तलाश हुई, लेकिन लोग उसको खोजने में नाकाम रहे। इससे परिजन बेचैन रहे। गुरुवार को रमेश के घर जिला पंचायत सदस्य राज प्रकाश गौतम पहुंचे। पीड़ित परिजनों को ढांढ़स बंधाया। साथ ही आर्थिक सहायता देते हुए कहा कि अधिकारियों से बातचीत की जा रही है। जल्द ही रमेश को संगम में खोज निकाला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...