प्रयागराज, सितम्बर 25 -- प्रयागराज। संगम तट पर होने वाली आरती को अब और भव्य बनाया जाएगा। यहां पर फ्लोटिंग जेटी लगाई जाएगी और मोबाइल मंच पर आरती होगी। इसका समय ठीक वही रखा जाएगा, जो हरिद्वार में है। शाम के वक्त सूरज ढलने के दौरान भव्य आरती होगी। इसमें अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाएगा और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी होगा। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने अफसरों से इस बारे में सुझाव मांगा है। मेला क्षेत्र का अध्ययन करने के बाद उन्होंने यह देखा कि यहां पर बाढ़ के समय में संगम क्षेत्र अधिकांश समय डूबा रहता है। इसके लिए उन्होंने इस दौरान आरती अरैल की ओर कराने का प्रस्ताव रखा है। संगम पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बाजरे का संचालन कराने की भी योजना है, जिसमें लगातार सत्संग मंडली बैठेगी। जिससे यहां आने वाले प...