प्रयागराज, मई 5 -- प्रयागराज। प्रदीप शर्मा महाकुम्भ मेला के दौरान संगम तट पर चौबीस घंटे सुरक्षा का पहरा लगा था। जल पुलिस के साथ ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व गोताखोरों की टीम गश्त करती दिख रही थी। लेकिन मेला के साथ ही संगम में सुरक्षा इंतजाम भी खत्म हो गया। सुरक्षा इंतजाम नहीं होने से मात्र दो महीने के अंदर सात लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है। महाकुम्भ मेला समाप्त होने के बाद भी स्थानीय के साथ ही गैर प्रांतों व जिलों से स्नानार्थियों के संगम तट पर आने का सिलसिला जारी है। संगम में आस्था की डुबकी लगाने की चाह लिए आने वाले लोगों को अंदाजा नहीं लगता और गहरे जल में चले जाते हैं। यही वजह है कि मात्र दो महीने के अंदर अब तक सात लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है। इसमें प्रयागराज सहित गैर प्रांतों के स्नानार्थी भी शामिल हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो संग...