प्रयागराज, फरवरी 17 -- संगम में डूबे पांच श्रद्धालुओं का अब तक पता नहीं चल सका है। इसमें तीन श्रद्धालु बीते रविवार को अरैल सेल्फी प्वाइंट के समीप डूब गए थे। जबकि 11 फरवरी को संगम मध्य में नाव पलटने से देहरादून के दो श्रद्धालु डूबने के बाद अब तक लापता हैं। जल पुलिस सहित एनडीआरएफ व स्थानीय गोताखोरों की टीम तलाश कर रही है। बांदा जिले के थाना गिरवा महुआ निवासी दुर्गेश तिवारी व गनेश शर्मा सहित चार दोस्त रविवार को अपने मित्रों के साथ अरैल के समीप स्नान कर रहे थे। स्नान के दौरान मोबाइल से सेल्फी लेने के दौरान गहरे जल में डूबने लगे। जल पुलिस ने दो युवकों को बचा लिया, जबकि दुर्गेश तिवारी व गनेश शर्मा डूब गए। जल पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया। दूसरे युवक का चौबीस घंटे बाद भी पता नहीं चल सका। वहीं रविवार को ही बांदा जिले का परीक्षित पुत्र सतीशचंद...