प्रयागराज, अप्रैल 16 -- संगम में बुधवार को स्नान करने आए हापुड़ जिले के एक युवक की डूबने से मौत हो गई। वह अपने परिजनों के साथ आया था। परिवार के दो सदस्यों को जल पुलिस ने डूबने से बचा लिया। मृतक कानपुर में तैनात सीएफओ का रिश्तेदार बताया जा रहा है। हापुड़ निवासी 25 वर्षीय हर्ष शर्मा बुधवार को अपने परिवार के साथ संगम स्नान करने के लिए आया था। पुलिस के मुताबिक, तीनों नाव से संगम पहुंचे। जहां नहाते समय तीनों डूबने लगे। ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए दो लोगों को बचा लिया, लेकिन हर्ष डूब गया। जल पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को तलाश कर बाहर निकाला। दारागंज थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर मिश्रा ने बताया कि संगम में नहाते समय डूबने से मौत हो गई थी। परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए थे। जहां मृत घोषित होने के बाद शव लेकर हापु...