बांका, दिसम्बर 19 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। जीविका चान्दन द्वारा नई चेतना अभियान 4.0 के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना तथा समाज में जागरूकता का विस्तार करना रहा। इस अवसर पर महिलाओं के लिए विभिन्न खेलकूद एवं जागरूकता से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बीपीएम सीडी रजक ने बताया कि जीविका चांदन के अंतर्गत संचालित तीनों समूह स्तरीय महासंघ संगम महासंघ चांदन, महिला शक्ति महासंघ सुईया एवं गंगोत्री महासंघ भैरोगंज की जीविका दीदियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। खेल प्रतियोगिताओं में दौड़, कुर्सी दौड़, रस्साकशी, बेडमिंटन सहित कई मनोरंजक एवं सहभागितापूर्ण खेल शामिल थे, जिनमें महिलाओं ने अपनी प्रतिभा, टीम भा...