बागपत, नवम्बर 4 -- ग्रोवैल स्कूल के को-एड विंग में मंगलवार को भारतीय संस्कृति की थीम पर भव्य 'संगम' प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। एक ही छत के नीचे भारत की विविध संस्कृति, परंपराओं और गौरवशाली विरासत का अनूठा संगम देखने को मिला। विद्यालय प्रांगण में सजे दर्जनों स्टालों ने भारतीय संस्कृति का जीवंत गुलदस्ता प्रस्तुत किया। कक्षा एक से छह तक के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय हाई स्कूल बदरखा की प्रधानाचार्य गीता शर्मा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर को-एड विंग की प्रधानाचार्या सविता शर्मा, प्रधानाचार्या मंजू शर्मा एवं डा. कमलदीप जिंदल ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। विद्यालय में लगाई गई 'आभार दीवार' पर आगंतुकों ने अपने विचार लिखे। विद्यालय के प्रबंधक विश्वास चौधरी ने कहा कि यह प्रदर्शनी नन्हे कलाकारों द्वारा भारतीय संस्कृति ...