प्रयागराज, फरवरी 18 -- महाकुम्भ नगर सुशील सरोज। महाकुम्भ के पांच प्रमुख स्नान पर्व और माघ मास बीत जाने के बाद भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पुण्य की लालसा लिए संगम पहुंच रहे हैं। सोमवार को श्रद्धालु सफर की सारी बाधाएं पार कर प्रयागराज पहुंचे। कई किलोमीटर पैदल चले फिर भी उत्साह में कोई कमी नहीं रही। संगम स्नान को पहुंचे कुछ श्रद्धालुओं को भीड़ के चलते परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। स्नान किए बगैर मायूस लौटा मालूराम का परिवार राजस्थान के नागौर से मालूराम पारीक (58) बेटी दामाद के साथ संगम में डुबकी लगाने आए थे। सुबह 6 बजे से पैदल चल कर थक चुके थे। सरदार पटेल चिकित्सालय से बालसन तक पहुंचने में साइकिल रिक्शा और बाइक का सहारा लिया। मालूराम ने बताया कि यहां तक पहुंचने में एक-एक लोग 500 रुपये खर्च करना पड़ा। बताया कि दामाद स्नान के बाद बेहोश हो...