चंदौली, जनवरी 30 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ के बाद गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर स्नान करने की चाहत लिए घर से निकले श्रद्धालुओं की आस मन में धरी की धरी रह गई। संगम पर भगदड़ की सूचना पर पूर्वोंत्तर राज्यों से आने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेनों को पीडीडीयू जंक्शन पर रोक देने से श्रद्धालु प्रयागराज तक नहीं पहुंच पाए। इससे वे काफी मायूस दिखे और मन की अधूरी आस लिए बुधवार की शाम और देर रात तक अपने अपने घरों को लौट गए। झारखंड के कोडरमा जिले के चाराडीह करिया गांव से 22 सदस्यीय दल आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस से सुबह सात बजे पीडीडीयू जंक्शन पहुंचा। वहां पहुंचने के बाद पूरी गाड़ी को खाली करा दिया गया। यात्री वंशी कुमार ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि अब यह गाड़ी आगे नहीं जाएगी। सभी लोग यहीं उतर ज...