प्रयागराज, फरवरी 1 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को संगम नोज पहुंच मौनी अमावस्या के हादसे की पूरी जानकारी ली। इस दौरान सीएम पूरे घाट पर भ्रमण के लिए निकले और अफसरों ने उस दिन का हाल बयां किया। साथ ही श्रद्धालुओं के साथ संवाद भी किया। सीएम घटनास्थल पर पहुंचे तो सबसे पहले वहीं गए जहां मौनी अमावस्या के दिन भगदड़ मची थी। निरीक्षण के दौरान वो बेहद गंभीर दिख रहे थे। डीएम महाकुम्भ विजय किरन आनंद को लेकर वह खंभा नंबर 157 पर पहुंचे, जहां पर अफसरों ने बताया कि भीड़ शाम को यहां आ चुकी थी। लगातार श्रद्धालुओं को हटने के लिए कहा जा रहा था, लेकिन उनकी आस्था ऐसी थी कि वो हटे नहीं। वहीं रात गहराने के साथ ही भीड़ का दबाव और बढ़ता रहा, एक समय स्थिति यह हो गई कि लोग बैरिकेडिंग लांगने लगे। मुख्यमंत्री को डीआईजी वैभव कृष्ण ने भी घटना के बारे में बताय...