प्रयागराज, दिसम्बर 27 -- अक्षयवट मार्ग, संगम नोज पर शनिवार को राम नाम बैंक सेवा संस्थान शिविर का शुभारंभ हुआ। संस्थान के अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य आशुतोष वार्ष्णेय के अनुसार शिविर में साधक एक माह तक अक्षय पुण्य के निमित्त राम नाम लिखेंगे। कल्पवासी शिविरों में राम नाम की पुस्तिका नि:शुल्क वितरित की जाएगी। सर्वाधिक राम नाम लिखने वाले साधकों को सम्मानित किया जाएग। राम नाम की कार्यशाला पौष पूर्णिमा से शुरू होगी। इस मौके पर श्रद्धालुओं को ज्योतिष, वास्तु, फेंगशुई, टैरो कार्ड और कर्मकांड की जानकारी दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...