नई दिल्ली, जनवरी 29 -- प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के मौके पर बुधवार संगम तट पर भगदड़ मच गई। हादसे में कई श्रद्धालुओं के घायल होने की बात सामने आ रही है। वहीं मरने की सूचना आ रही है। हालांकि मेला प्राधिकरण की ओएसडी आकांक्षा राणा ने आधिकारिक तौर पर किसी भी मौत की पुष्टि नहीं की है। उन्होंने कुछ लोगों के घायल होने की बात कही है। उनका अभी इलाज चल रहा है। राहत बचाव कार्य जारी है। एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं। मेले में भारी भीड़ उमड़ी है। एंबुलेंस की गाड़ियों को मरीजों को केंद्रीय अस्पताल तक लाया जा रहा है। कई घायलों को बेली अस्पताल भी भेजा गया है। सभी सड़कों पर भीड़ है। वहीं महानिर्वाणी अखाड़े के महामंत्री महंत रविंद्र पुरी ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अपने स्नान को रद्द करने की घोषणा कर दी है कुंभ मेला क्षेत्र में भगदड...