प्रयागराज, नवम्बर 11 -- प्रयागराज। प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने सोमवार को संगम नोज व जगदीश रैंप से अतिक्रमण हटाए। जगदीश रैंप पर बनाई गई तीन झोपड़ियां को दोस्त किया गया। तीर्थ पुरोहितों व दुकानदारों को किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट होने के निर्देश दिए गए। माघ मेला की तैयारी की दृष्टिगत संगम और आसपास के क्षेत्र में अस्थाई निर्माण के कारण परेशानी आ रही है। जिसे देखते हुए यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई में प्रबंधक ऋषि मिश्र, नायब तहसीलदार इंदूभूषण और लेखपाल संदीप प्रजापति मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...