शामली, जुलाई 7 -- भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा रविवार को शहर के कैराना रोड स्थित एक बैंकट हॉल में मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। रविवार को मेधावी छात्र सम्मान समारोह का शुभारंभ विधायक प्रसन्न चौधरी, अलोक जैन, अंकित गोयल, रोबिन गर्ग, अध्यक्ष अनुराग जैन ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जिले की धरती ने अनेकों प्रतिभाऐं दी है। शामली की प्रतिभाओं ने जिले का नाम देश और विदेशों तक में रोशन किया है। इसी कडी में संस्था द्वारा 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कुल मिलाकर 46 बच्चों को सम्मानित किया। वर्ष की जो पत्र...