प्रयागराज, नवम्बर 20 -- प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 22 नवंबर के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए मेलाधिकारी ऋषिराज और अपर मेलाधिकारी दयानंद प्रसाद ने गुरुवार सुबह ही संगम का निरीक्षण किया। यहां पर समतलीकरण को तेज करने के साथ ही जेटी निर्माण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा 22 नवंबर को प्रस्तावित है। सीएम को एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होना है। मुख्यमंत्री जिले में आएंगे तो माघ मेले की तैयारी की समीक्षा कर सकते हैं। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से मेला प्रशासन को पूरी जानकारी जुटाने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम की संभावित समीक्षा को देखते हुए अफसरों ने एक दिन पहले बुधवार को माघ मेले का विस्तृत निरिक्षण किया। एडीजी डॉ. संजीव गुप्ता, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने घंटों मेला क्षेत्र क...