प्रयागराज, फरवरी 7 -- महाकुम्भ नगर वरिष्ठ संवाददाता अद्भुत, दिव्य और भव्य महाकुम्भ में आस्था के सागर में गोता लगाने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम लगातार संगम तट पर आ रहा है। शायद यही कारण है कि प्रदेश सरकार ने जहां 45 दिन के मेले में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन का अनुमान लगाया था, लेकिन मेला शुरू होने के 26वें दिन शुक्रवार को ही यह आंकड़ा पार कर गया। अभी महाकुम्भ पूरा होने पर 19 दिन शेष हैं। शुक्रवार सुबह एक बार फिर श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हुआ तो सिलसिला शाम और देर रात तक जारी रहा। पहली बार ऐसा लग रहा है कि संगम पर स्नान का क्रम शायद टूट ही नहीं रहा है। शुक्रवार सुबह 10 बजे तक ही 32.07 लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके थे। अगर गुरुवार तक स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को जोड़ दिया जाए तो यह संख्या 40 करोड़ 16 लाख श्रद्धालु यहां पहुंच चुक...