कटिहार, जून 5 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि गंगा और कोसी के पवित्र संगम स्थल तक पहुंचने वाली सड़क की स्थिति जर्जर हो चुकी है। सड़क में गड्ढों की भरमार है, जगह-जगह कीचड़ और टूटी सड़कों के कारण लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर बने पुल के एप्रोच आधा से अधिक बारिश में कट गया है। आने वाले दिनों में धार्मिक आयोजनों और स्नान पर्वों को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी, ऐसे में यह सड़क उनकी यात्रा को और भी कठिन बना देगी। गंगा सेवक संगम बाबा और स्थानीय लोगों के अनुसार यह सड़क वर्षों से बदहाल स्थिति में है, लेकिन अब तक इसकी मरम्मत के लिए कोई ठोस पहल नहीं हुई है। इससे न केवल श्रद्धालुओं को परेशानी होती है, बल्कि क्षेत्र के पर्यटन विकास की संभावना भी प्रभावित हो रही है। स्थानीय लोगों ने जल्द सड़क की मरम्मती कराने क...