वाराणसी, दिसम्बर 2 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। मां विशालाक्षी मंदिर में कुंभाभिषेक का मुख्य अनुष्ठान सोमवार को विधान पूर्वक किया गया। तमिलनाडु से आए 11 वैदिकों ने मंत्रोच्चार के बीच संगम के जल से नूतन विग्रह का अभिषेक किया। विधान पूर्ण होने के बाद जब पट खुले तो काले पत्थर से बने मां के मोहक विग्रह का दर्शन कर भक्तगण निहाल हो उठे। मीरघाट स्थित मंदिर प्रांगण में दक्षिण भारतीय पद्धति से अनुष्ठान का क्रम सूर्योदय के साथ ही आरंभ हो गया। नित्य की भांति गणपति पूजन के बाद गौरी पूजन हुआ। गणपति होम और कुमकुमार्चन आरंभ हुआ। इसी के साथ नया स्वरूप प्राप्त कर चुके मंदिर शिखर का पूजन भी होता रहा। पूजन प्रक्रिया के दौरान शिखर पर छह स्वर्ण कलश लगाए गए। प्रधान स्वर्ण कलश प्रतिष्ठत होते ही रक्षा सूत्र उसमें बांधा गया। उसका दूसरा सिरा गर्भगृह में प्रतिष्ठित...