मुजफ्फरपुर, नवम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। ब्रह्मपुरा के संगम चौक पर शनिवार को क्षतिग्रस्त जलापूर्ति पाइप की मरम्मत के बाद लोगों को जलजमाव से राहत मिली। हालांकि, सड़क के इस हिस्से में गड्ढे की समस्या बरकरार है। स्थानीय निवासी बबलू पंडित, मुन्ना सहनी और कनकलता देवी के मुताबिक निगम के जलकार्य शाखा की टीम ने मौके पर पहुंच कर पाइप की गड़बड़ी को ठीक किया। बीते पांच नवंबर से ही टूटे पाइप का पानी सड़क पर लगने से आवाजाही में लोगों को परेशानी हो रही थी। ऐसे हालात में छोटे वाहन हादसे के शिकायत भी हो रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...