मुजफ्फरपुर, नवम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर। ब्रह्मपुरा के संगम चौक पर सड़क के काटे गए हिस्से में रविवार को मिट्टी भराई की गई। चार माह पहले सड़क को काटकर जलापूर्ति का काम करने के बाद बिना गड्ढ़ा भरे इसे छोड़ दिया गया था। बीते पांच नवंबर को जलापूर्ति लाइन क्षतिग्रस्त होने से संगम चौक पर जलजमाव हो गया था। बाद में निगम की टीम ने उसे ठीक किया था। मिट्टी भराई से फिलहाल वहां स्थिति ठीक हो गई है। हालांकि स्थानीय लोगों ने स्थायी रूप से सड़क दुरुस्त करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...